प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के राम रतन उच्च विद्यालय के समीप स्थित बेरमो अनुमंडल की विश्वसनीय और प्रतिष्ठित होलसेल दवा विक्रेता जेपी मेडिकल्स के नए सेल काउंटर का 10 मई को उद्घाटन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के वरीय मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एन झा ने फीता काटकर किया।
इसके पूर्व प्रोपराइटर ने सपरिवार पूजा-अर्चना की और उपस्थित जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया। नये काउंटर उद्घाटन के अवसर पर डॉ झा ने कहा कि नए काउंटर के खुलने से ग्राहकों को काफी सुविधा होगी।
प्रदीप बरनवाल और बिंदु बरनवाल ने कहा कि यहां उचित मूल्य पर 15 प्रतिशत छूट के साथ सभी दवाइयां बिक्री की जाती है। इसलिए ग्राहको का पूरा विश्वास उन पर है।
मौके पर आराध्या मेडिकल के प्रोपराइटर रोशन कुमार सिंह सहित ध्रुव बरनवाल, नरेश गुप्ता, उमेश कुमार, गौतम मांझी, प्रभात तिवारी, शिव कुमार, कुलदीप तिवारी, विक्की कुमार, लक्ष्मी नारायण, रीता बरनवाल, सरिता बरनवाल, विनय बरनवाल, अर्चना बर्णवाल, बॉबी बरनवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today