प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) के अवसर पर बीते 8 मार्च को डाँ० रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा अग्रसेन भवन फुसरो में समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओ को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
यहॉ मुख्य रूप से मौजुद अग्रवाल समाज के प्रमोद कुमार अग्रवाल, फाउंडेशन के संस्थापक डॉ उषा सिंह व डॉ एस कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान फाउंडेशन (Foundation) के संस्थापक डॉ उषा सिंह ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को बुके व प्रपत्र देकर सम्मानित की। यहाँ उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओ में डॉ शकुंतला कुमार, शबनम परवीण, अर्चना सिंह, सरिता देवी, अंजता सामद, हिमांशी अग्रवाल, गरीमा अग्रवाल, डॉ नवीना बारला, सुषमा सिंह, कुसुम अग्रवाल, अल्का देवी, बबीता अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल, हर्ष कालरा, आदि।
ऐश्वर्या सिंह आदि को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ उषा सिंह ने कहा कि महिलाओ की प्रगति के बिना विकास की परिकल्पना नही की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं कार्यक्षेत्र में नयापन व नई सोच के साथ अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रही है। फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा अभियान, अनाथ बच्चो को गोद लेकर पालन पोषण, स्वास्थ्य, पर्यावरण की रक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं प्रौढ शिक्षा का कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि हमारी फाउंडेशन का प्रयास यह रहेगी कि गांव की महिलाओं को प्रशिक्षित कर कुटीर लघु उद्योग से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। साथ ही गांवो में उच्च कोटि के प्राथमिक स्कूल का जल्द निर्माण हो, ताकि यहां के बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत किया जा सके। गांव क्षेत्र के अनाथ बच्चों को गोद लेकर फाउंडेशन के द्वारा अच्छी परवरिश और शिक्षा दीक्षा देने की पहल पर भी काम की जाएगी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के भलमारा पंचायत अंतर्गत देलिया आम गांव में डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा ओपेन विधालय का उदघाटन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्वाती अग्रवाल ने की। मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक राठी, प्रेमराज गोयल, नेमिचंद गोयल, रंजन सिंह, विनोद सिंह, सुशील अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, जवाहर साव, मनीष कुमार, निर्मला देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे।
294 total views, 1 views today