प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने मद साथ ग्रामीण हलकों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है।
इसे लेकर पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में जिप संख्या 14 के भावी प्रत्याशी डाक्टर रतनलाल 17 अप्रैल को देर शाम अंगवाली उत्तरी पंचायत के नहर चौक तथा चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझकों, कानीडीह, सड़क टोला आदि कई इलाकों के ग्रामीणों से मिले।
ग्रामीणों से भेंट के क्रम में डॉ रतनलाल ने उन्हें अपनी उम्मीदवारी की जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी उन्हें सहयोग किये जाने को आश्वस्त किया। इस अवसर पर भावी उम्मीदवार के साथ क्षेत्र के कई निजी शिक्षक व युवक उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today