एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा ऑफिसर क्लब में आगामी 23 फरवरी को एनीमिया डिटेक्शन कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी सह क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ एम. एन. राम ने 20 फरवरी को अपने कक्ष में दी।
क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम ने कहा कि कोयलांचल में बढ़ते एनीमिया बीमारी की रोकथाम के लिए उक्त डिटेक्शन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि रहिवासियों को इस बीमारी से होनेवाले परेशानी तथा इससे बचने के प्रति सजग किया जा सके। उन्होंने बताया कि एनीमिया मुख्य रूप से खून की कमी से होती है।
यह बीमारी मुख्य रूप से महिलाओं तथा किशोरियों में पायी जाती है।
मौके पर उपस्थित अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि यह बीमारी बोन मैरो में सही ढंग से खून का रक्त स्त्राव नहीं होने से भी होता है। इससे बचने के लिए नियमित मात्रा में पौष्टीक भोजन का सेवन करना आवश्यक है।
उन्होंने उक्त कैंप में अधिक से अधिक रहिवासियों से इससे लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। मौके पर क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ राम के अलावा डॉ निशा टोप्पो, डॉ सुशील कुमार, डॉ राम कुमार, हेड वार्डन पुष्पा रानी एक्का, नर्स नेहा परबीन आदि उपस्थित थे।
89 total views, 2 views today