सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल चिकित्सालय चिड़िया माइंस में वरीय चिकित्सक डॉ राजकुमार ने बताया कि चिड़िया क्षेत्र में मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए उनका निरंतर प्रयास जारी है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मरीजों का उपचार कर उन्हे उनके परेशानियो से राहत पहुंचाने हेतु उक्त चिकित्सालय के सुविधाओं में विस्तार निकट भविष्य में किया जाएगा।
झारखंड के बोकारो के रहने वाले वरीय चिकित्सक डॉ राजकुमार ने बताया कि उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना से की है। सबसे पहले नियुक्ति व सेवा का अवसर उन्हें स्टेट गवर्नमेंट बोकारो चिकित्सालय में मिली थी।
यहां उन्होंने लगातार 5 वर्ष तक बेहतर चिकित्सा देने के बाद वर्तमान में सेल चिड़िया माइंस चिकित्सालय में निरंतर सेवारत हैं। उनका यह सतत प्रयास है कि चिकित्सा के क्षेत्र मे सेल कर्मियों के साथ-साथ आम जनों को भी चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का कर्तव्य है कि वह अपने मरीज़ों का इलाज करे और उनकी देखभाल करे। चिकित्सक को अपने मरीज़ों के प्रति ईमानदार, निष्ठावान और धैर्यवान रहना चाहिए।
129 total views, 1 views today