एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के संडेबाजार बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में 3 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। यहां विधालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह सहित तमाम उपस्थित शिक्षकों ने देशरत्न के चित्र पर माल्यार्पण किया।
डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित कईयों ने पुष्पार्पण कर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला। जिनमें विद्यालय के वरीय शिक्षिका शशिबाला शर्मा ने डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डाला। जबकि मो. असलम ने प्रथम राष्ट्रपति से जुड़ी कई कहानियां प्रस्तुत किया।
इस मौके पर बच्चों के बीच एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन आयोजन किया गया। यहां वरीय शिक्षक नयन बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार, शिक्षिका तनुजा खातुन, निलम देवी, कमलमती गुप्ता के अलावा ललिता देवी, गौरी देवी सहित कई गणमान्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
167 total views, 1 views today