प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां के लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक अगस्त को डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल ग्रुप की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता ग्रुप अध्यक्ष डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए.एस गंगवार ने की।
बैठक में बोकारो जिले के सीबीएसई स्कूलों के निदेशक, प्राचार्य व प्राचार्या शामिल हुए। अध्यक्ष प्राचार्य डॉ गंगवार, महासचिव विश्वजीत पात्रा, कोषाध्यक्ष फादर रेजी सी वर्गीस, नगर संयोजक सूरज शर्मा व सिस्टर सीबी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक में स्कूलों की वार्षिक सदस्यता की समीक्षा, सीबीएसई द्वारा की गई विभिन्न पहलुओं व गुरु वशिष्ठ सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार समारोह वर्ष 2023 पर चर्चा, वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, संबद्धता उपविधि में निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन एवं परीक्षा उपविधि सेलिब्रेशन ऑफ माइलस्टोन की समीक्षा व चर्चा किया गया।
बैठक के पश्चात राधाकृष्णन सहोदिया स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष सहित सभी प्राचार्य सदस्यों ने लोयोला स्कूल का निरीक्षण किया। सभी ने उक्त स्कूल के बेहतर व्यवस्था को देख स्कूल प्रबंधन को साधुवाद दी।
उक्त बैठक में बोकारो जिला के क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, ए.आर. एस. पब्लिक स्कूल, एमजीएम एचआर सेकेंडरी स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, पिट्स मॉडर्न स्कूल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, डीपीएस चास, चिन्मया विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल चिरा चास, आदि।
मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, कार्मेल स्कूल करगली, संत पॉल मॉडर्न स्कूल, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल, डॉ राजेंद्र पीडी पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी ढोरी, डीएवी कथारा, डीएवी भंडारीदह आदि स्कूलों के निदेशक, प्राचार्य एवं प्रचार्या मौजूद थे।
233 total views, 1 views today