प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाषनगर ताराटांड रहिवासी सरोज देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके भतीजी रिम्स के एमबीबीएस डॉक्टर प्राची ने 3 मार्च को गरीबों को भोजन कराया।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र स्मृति भवन फुसरो के निकट श्याम रसोई मे सैकड़ो गरीबों को डॉ प्राची ने भोजन कराया। इस बारे में डॉ प्राची ने बताया कि लगभग दो सौ से अधिक गरीबों को पूड़ी, सब्जी और खीर खिलाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से परिवारजनों को सुकून मिलता है। मौके पर उनके परिजनों में राजू अग्रवाल सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today