प्राचार्य व् कॉलेजकर्मियों ने डॉ प्रभाकर को किया सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो के नये एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (प्रोग्राम ऑफिसर) डॉ प्रभाकर कुमार को बनाया गया। डॉ प्रभाकर को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बनाये जाने पर के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण राय सहित कॉलेज कर्मियों ने 20 फरवरी को उन्हें सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि, केबी कॉलेज बेरमो के मनोविज्ञान विभाग के व्याख्याता डॉ प्रभाकर को कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज का एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। इसे लेकर 20 फरवरी को डॉ प्रभाकर ने निवर्तमान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार रवि से पदभार लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉलेज में एनएसएस के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य किए जायेंगे। कहा कि यूनिट एक के लिए सौ कर्मठ, सामाजिक दायित्वों के अनुरूप कार्य किए जाने वाले स्वयंसेवकों को उनकी रुचि अनुसार चयनित किया जायेगा। सामुदायिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण समेत कॉलेज परिवार ने डॉ प्रभाकर को पुष्प गुच्छ देकर साधुवाद दी। मौके पर प्रोफेसर गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. अमीत कुमार रवि, मो. साजिद, कॉलेजकर्मी रवि कुमार यादविंदु, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज के जंतु विज्ञान सभागार में 20 फरवरी को समाजशास्त्र तथा इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित किया गया। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात डॉ कुशवाहा के अनुसार 20 फरवरी को संपन्न परीक्षा में कुल 44 परीक्षार्थी के जगह पर 43 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिया, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
107 total views, 1 views today