मुश्ताक खान/मुंबई। कोरोना काल कि पहली लहर में लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान नाना पालकर स्मृति समिति के प्रबंधक कृष्ण महाडिक ने 9,000 (नौ हजार) युनिट ब्लड सरकारी हॉस्पिटल में जमा कराने का गैरव हांसिल किया है।
इसके लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) द्वारा संचालित कामा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. तुषार पल्वे ने कृष्ण महाडिक को सम्मानित किया। इस अवसर पर दीपक सोनवणे, श्रीमती माधुरी रहाटे आदि गणमान्य उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाना पालकर स्मृति समिति के सामाजिक और प्रबंधक कृष्ण महाडिक ने कैंसर पिड़ितों के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किये हैं। उन्होंने मुंबई के अलावा राज्य (State) के अलग-अलग शहर व आदिवासी क्षेत्रों में शौचालय, स्कूल, वैक्सीनेशन और कुपोषितों के लिए मुंबई के उद्योगपतियों की सहायता से काफी कुछ किया है।
हाल के दिनों में उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में 25 हजार लिटर मिठा तेल व अन्य वस्तुओं का वितरण कराया है। ऐसे में राज्य सरकार (State government) द्वारा संचालित हॉस्पिटलों में महाडिक को कोरोना योद्धा के नाम से भी जाना जाने लगा है।
589 total views, 1 views today