मुश्ताक खान/मुंबई। मनपा का सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) हमेशा सुर्खियों में रहा है। इस बार हॉस्पिटल के डीन को लेकर चर्चाओं में है।
मौजूदा समय में लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल एन्ड मेडिकल कालेज (सायन हॉस्पिटल) के डीन डॉ. मोहन ए जोशी (Dean Dr. Mohan A. Joshi) के सराहनीय कार्यों को देखते हुए धारावी के समाजसेवकों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
समाजसेवकों का कहना है कि सायन हॉस्पिटल के डीन आम और खास सभी लोगों से विनम्रता से मिलते हैं। इतना ही नहीं उनके पास आने वाले मरीजों की समास्याओं का हाथों-हाथ समाधान भी कराते हैं।
मनपा द्वारा संचालित अन्य हॉस्पिटलों की तुलना में सायन के इस अस्पताल में मरीजों की बाढ़ रहती है। सायन हॉस्पिटल में प्रतिदिन 3 से 5 हजार ओपीडी और 500 सौ से अधिक विभिन्न घटनाओं के शिकार मरीज आते हैं।
मनपा के उपनगरीय अस्पतालों में घटकों पर का राजावाड़ी से भी अधिक सायन अस्पताल में मरीजों की भीड़ रहती है। चूंकि आधुनिक मशीनों से लैश इस अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की लंबी फहरीश्त है।
इससे भी बढ़ कर यहां के डीन डॉ. मोहन ए जोशी बेहद मिलनसार हैं। इसे देखते हुए धारावी के समाजसेवक व शिवसेना नेता कालू भाई अंसारी, बाबू खान, शमशाद आलम आदि गणमान्यों ने डॉ. मोहन ए जोशी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
551 total views, 1 views today