अमरावती में “विदर्भ रत्न पुरस्कार– 2025” से सम्मानित हुए डॉ. मो.नदीम

मुश्ताक खान/मुंबई। रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित “विदर्भ रत्न पुरस्कार– 2025” का भव्य आयोजन अमरावती के अंबादेवी रोड पर स्थित होटल रेलेश में संपन्न हुआ। “विदर्भ रत्न पुरस्कार– 2025” में लगभग 100 गणमान्यों पुस्कृत किया गया। इनमें सबसे अहम पुरस्कार डॉ. मोहम्मद नदीम मोहम्मद शमीम के हिस्से में आई। डॉ. मो. नदीम मो.शमीम (शिक्षक – के.एम. असगर हुसैन एडेड जूनियर कॉलेज अकोला) को श्री शैलेश चौरागड़े (सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, नई दिल्ली, भारत सरकार), डॉ. दत्ताराम राठौड़ (रेलवे पुलिस अधीक्षक नागपुर), डॉ. गुरतेज सिंह बराड़ जैसे माननीय मुख्य अतिथियों के हाथों प्रतिष्ठित “विदर्भ रत्न पुरस्कार– 2025” से सम्मानित किया गया। इस मौके पर (अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा भटिंडा, पंजाब) आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि “विदर्भ रत्न पुरस्कार– 2025″के समारोह में डॉ. पंढरीनाथ रोकड़े (डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, संभाजीनगर के निदेशक), डॉ. नरेशचंद्र कथोले (मिशन आई.ए.एस के निदेशक), डॉ. सुनील साल्वे (निरामया पैरालिसिस अस्पताल, पुणे के अध्यक्ष), श्री सुधीर महाजन (पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती के प्राचार्य) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होटल रेलेश, अंबादेवी रोड, अमरावती में संपन्न हुआ। इस पुरस्कार के लिए पूरे भारत से कुल मिलाकर 1325 आवेदन कर्ताओं ने निवेदन किया था। इनमें से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 100 गणमान्यों को पुरस्कार के लिए चुना गया था।

पुरस्कार पाने वालों में श्रीमती अंजुम आरा रईसुद्दीन (शिक्षिका – माउंट कार्मेल इंग्लिश हाई स्कूल, अकोला)., श्रीमती समीना खान मोहतशाम रिजवी शामिल थीं (प्रधानाचार्य – इनायतिया उर्दू जूनियर कॉलेज, नांदुरा, बुलढाणा)., और श्री अफरोज खान (शिक्षक – जवाहर उर्दू जूनियर कॉलेज, मोटाला, नांदुरा) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से हैं। इस समारोह में संस्था की निदेशक डॉ. क्रांति महाजन द्वारा प्रस्तुत किया गया। रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित इस समारोह को ज्ञान उदय फाउंडेशन समिति ने यादगार बनाने के लिए सफल आयोजन को सुनिश्चित किया।

Tegs: #Dr-mo-nadeem-honored-with-vidarbha-ratna-award-2025-in-amravati

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *