प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन (Coal Mines Officers Association) (सीएमओएआई) कोयला भवन ब्रांच के चुनाव में डिप्टी सीएमओ डॉ. मीता सिंह उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित की गयी है।
उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने वाले दो उम्मीदवारों में विक्रम कुमार भी हैं। उपाध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार सुप्रीय कुमार मजुमदार के नाम वापस लिए जाने के कारण दोनों निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार आगामी 21 जनवरी को मतदान के लिए दोनों को चुनाव पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सुप्रीय कुमार मजूमदार द्वारा उपाध्यक्ष के साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद के लिए भी नामांकन किया गया था।
अब वे ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint secretary) के पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। प्रेसीडेंट पद पर तुसार सिंह व नरेश राय में सीधी टक्कर की संभावना है। चुनाव को लेकर 12 जनवरी को उम्मीदारों के नामांकन पत्र की जांच होगी।
196 total views, 1 views today