अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने 13 जनवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित आशियाना मंडप में कहा कि जिस तरह देश की जनता ने एक चाय बेंचनेवाले को प्रधानमंत्री बनाया उसी तरह सोनपुर नगर पंचायत की जनता ने एक समोसा बेंचने वाले के हाथों में नगर पंचायत की बागडोर सौंपी है।
उन्होंने कहा कि जनता के इस भरोसे को कायम रखने के लिए बेहतरीन कार्य करने की जरुरत है, जिससे उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति हो सके। पूर्व मंत्री डॉ सिंह यहां सोनपुर के शिवबचन सिंह चौक पर आशियाना पैलेस में आयोजित नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय साह के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर तीर्थ
स्थल है। सोनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने का अवसर आपको मिला है। यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आप जनता के आकांक्षाओं पर खरा उतरे, यह मेरी शुभकामना है।
बेहतर कार्य करें, उसमें मेरा भी पूर्ण सहयोग आपको रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह चाय वाले को प्रधानमंत्री बनाया उसी तरह एक समोसे वाले को नगर अध्यक्ष बनाने का काम किया है।
कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व विधायक जितेंद्र स्वामी ने कहा कि पहले की तरह अब बात नहीं है।
आपको अर्थ और बल की चिंता रहेगी। दो साल के बाद अविश्वास प्रस्ताव आने की भी चिंता नहीं है। अगले 5 साल फिर आप आए इसके लिए आपको बेहतर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि बाबा हरिहर नाथ का विकास हो, इस पर भी आपको ध्यान देना है। बगैर भेदभाव के काम करें मेरी शुभकामना आप के साथ है।
समारोह को अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने भी संबोधित किया। कुंवर वाहिनी के जिला संयोजक राजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष से हरिहर क्षेत्र कॉरिडोर एवं हरिहर क्षेत्र सप्तकोशी परिक्रमा के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता श्याम प्रकाश सिंह ने किया।
मौके पर उपेंद्र सिंह, जन जागरण के अवधेश कुमार, मृणाल सिंह चौहान उर्फ बंटी, संजीव सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोरंजन सिंह, अभय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश राज, मुकेश कुमार सिंह बबलू, छोटे सिंह सहित कई अन्य गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
इस मौके पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी 21 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को मुख्य अतिथि डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र स्वामी तथा शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता श्याम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह चुनाव साबित कर दिया कि अब कोई किंग मेकर की भूमिका में नहीं रहा। आम जनता ही इस चुनाव में किंग और किंग मेकर की भूमिका में दिखी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अधिवक्ता अभय कुमार सिंह एवं शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह को माला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया।
191 total views, 2 views today