एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां मंत्री से लेकर संतरी तक सभी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। ऐसे में राज्य का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
उक्त बाते गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड की स्थिति काफी भयावह हो गया है। राज्य में चारो तरफ अवैध बालू, कोयला, लोहा सहित प्राकृतिक संसाधनों की लूट मची है। इस कार्य में मंत्री से लेकर संतरी तक सभी लिप्त है।
आयेदिन अवैध कोयला, बालू, लोहा चोरी को रोकने के दौरान ग्रामीणों के साथ धंधेबाज व् माफिया तत्व मारपीट कर घायल कर रहे है। इस मामले में स्थानीय पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन सरकार में सरकारी संरक्षण में अवैध धंधेबाज मालामाल हो रहे है, जबकि राज्य का खजाना खाली हो रहा है। जनता बेहाल है और सरकार के मंत्री से लेकर संतरी तक की चांदी कट रही है। ऐसे में ऐसी सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है।
पूर्व विधायक डॉ महतो ने जिला के हद में सीसीएल अनुदानित प्राथमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी कथारा तथा रिफ़ॉर्मेटरी पब्लिक इंग्लिश स्कूल की दुर्दशा में सुधार तथा शिक्षको के मानदेय में लगातार कटौती मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षको के पत्र के आलोक में सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह से मोबाईल से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा इसमें सुधार का आग्रह किया।
वही पूर्व विधायक को बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों के शिक्षण के लिए आवश्यक टेबल, बेंच, कुर्सी तक नहीं है। उन्होंने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार से हस्तक्षेप कर सुधार करने की बात कही गयी।
बताया जाता है कि महाप्रबंधक द्वारा उपरोक्त विद्यालयों द्वारा क्राइटेरिया पुरा नहीं करने की बात कही गयी। पूर्व विधायक ने कहा कि उपरोक्त विद्यालयों में क्षेत्र के कामगारों के बच्चे सहित आसपास के गरीबों के बच्चे पढ़ाई करते है, इसलिए विद्यालय तथा शिक्षकों की दशा सुधारना क्षेत्रीय प्रबंधन का दायित्व है।
69 total views, 69 views today