प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गोमियां के आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो ने जानकारी दी है कि वर्ष 2024 के चुनाव में लोकसभा क्षेत्र से आजसू का ही एनडीए प्रत्याशी होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी को अनावश्यक रूप से गलतफहीमी नहीं रहना चाहिए।
विधायक डॉ महतो ने कहा कि वर्तमान सांसद का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। कोविड के समय अपने मद से करोड़ों की राशि कोविड राहत कोष में देने के साथ विस्थापितो, ग्रामीणो, गरीबों को हक दिलाने के लिए सांसद दिन रात प्रयास करते रहे। उनके जबरदस्त जन संपर्क और जनसंवाद से गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में एनडीए काफी मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा क अभी आजसू पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा विधिवत नहीं किया है, लेकिन वर्तमान सांसद एनडीए के प्रत्याशी हुए तो वर्ष 2019 में प्राप्त वोट से भी अधिक वोट से जीतेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा नेतृत्व गिरिडीह संसदीय क्षेत्र आजसू को देने पर सहमत है, लेकिन एक और सीट कुल दो संसदीय सीट प्राप्त करने के लिए भाजपा नेतृत्व से आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की बात चल रही है।
302 total views, 1 views today