प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) गुवा चिकित्सालय में नए चिकित्सक के रूप में डॉ गजेंद्र कुमार ने बीते दिनों पदभार ग्रहण किया।
अनुभव एवं कार्य कुशल डॉ गजेन्द्र कुमार एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत वर्ष 2011 से 2019 तक सफदरगंज नई दिल्ली एक अच्छे चिकित्सक के रूप में सेवारत रहे हैं।
डॉ गजेंद्र (Dr Gajendra) के अनुसार 2019 से 2022 की अवधि तक वे टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर में भी अपने उत्कृष्ट सेवा दे एक अच्छे चिकित्सक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
तत्पश्चात सेल गुआ चिकित्सालय में पदभार ग्रहण कर सेवारत हैं। सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं दर्जनों पदाधिकारियों के साथ साथ गुवा के रहिवासियों ने नए चिकित्सक डॉक्टर कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस संबंध में अस्पताल (Hospital) के वरीय चिकित्सक सह संयुक्त निदेशक डॉ सीके मंडल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की चिर वांछित मांग को पूरा करने के लिए सेल मुख्यालय से नए चिकित्सक डॉक्टर गजेंद्र कुमार की गुवा चिकित्सालय में नियुक्त की गई है। उनके पदभार ग्रहण एवं बेहतर चिकित्सा से स्वाभाविक रूप से जनसमस्या का निराकरण होगा।
283 total views, 1 views today