प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा के कड़े निर्देश का असर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में देखा जा रहा है। इसी के तहत बोकारो थर्मल पुलिस ने 15 अप्रैल को थाना के हद में लाल चौक से तांबा लदे वाहन समेत दो धंधेबाजो को शिकंजे में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर धंधेबाजो को रंगे हाँथ पकड़ा। इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना क्षेत्र के लाल चौक से तांबा एवं पीतल की चोरी के सामान निकालने में लगे हैं। सूचना पर छापेमारी की गई।
इसमें एक स्कॉर्पियो क्रमांक-JH11Z/9716 को बरामद किया गया। उससे करीब दो क्विंटल चोरी का तांबा, पीतल बरामद किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
259 total views, 1 views today