प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लायंस क्लब ऑफ सायन का 6 दशक पूरा होने पर लायन डॉ. भरत पाठक को नया प्रेसिडेंट चुना गया है। इंटरनेशनल डायरेक्टर इंडोरसी लायन पंकज मेहता ने डॉ. पाठक को प्रेसिडेंट पद की शपथ दिलाई।
माटुंगा के एम एम पी शाह कॉलेज के रावजी चंगड़ाई वाला सभागृह में आयोजित शपथ समारोह में डॉ. भरत पाठक ने कहा की गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनकी प्राथमिकता होगी, जहां भी जरूरत होगी वहां लायंस क्लब खड़ा होगा, फिर चाहे वैद्यकीय सुविधा हो या शैक्षणिक, आदि।
जरूरतमंदों को हर संभव मदद की जाएगी, उन्होंने लायंस क्लब के समस्त सदस्यों का प्रेसिडेंट चुनने के लिए आभार माना। इस अवसर पर रीता अतुल संघवी ने एम एम पी शाह कॉलेज माटुंगा के विद्यार्थियों की मदद के लिए 75000 रुपए का अनुदान दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायन लायंस क्लब के डॉ. अशोक मेहता 2005/06 में इंटरनेशनल लायंस क्लब के प्रेसीडेंट (President of International Lions Club) चुने गए थे। समारोह में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजू मनवानी, डिस्टिक काउंसिल चेयरमैन लायन नितिन शेट्टी के अलावा लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट ए 1/ ए 2/ ए 3 से कई गवर्नर, आदि।
पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और बड़ी संख्या में लायंस मेंबर और शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद थीं। इस समारोह का संचालन लायन संतोष चौहान और लायन वर्षा वोरा ने किया, लायन सीमा डालमिया ने वर्ष 2022/23 की रिपोर्ट पेश किया और मेहमानों का स्वागत किया और सचिव चेतना झवेरी ने आभार माना।
152 total views, 1 views today