एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने 2 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में सिनियर क्वार्टर करगली स्थित मेरा बचपन प्ले स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं का नेत्र जांच किया। चिकित्सक ने छात्रों को आवश्यक दवाई उपलब्ध कराया।
जानकारी के अनुसार चिकित्सक द्वारा नेत्र जांच के दौरान हर पांच छात्र-छात्राओं में से 3 छात्र-छात्राओ के आंखों में समस्या पाई गई। डॉ अरविंद कुमार सिंह फिलवक्त सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ के पद पर पदस्थापित है।
उन्होंने अपने कार्यकाल में नेत्र चिकित्सा के लिए काफी ख्याति अर्जित की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के नेत्रों की जांच के उपरांत अभिभावकों को सलाह दी कि अपने छोटे बच्चों को कम से कम मोबाइल और टीवी देखने की अनुमति न दें। टीवी और मोबाइल के ज्यादा देखने से बच्चों की आंख पर असर पड़ता है।
इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के प्राचार्य रितु राठौर और निदेशक जयेश राठौर ने डॉक्टर अरविंद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं का नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श और दवाइयां दी। इसके लिए वे सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर अरविंद ने कहा कि सेवा हीं धर्म है। उन्होंने अस्पताल से निजी कारण से अवकाश लिया था। इस अवकाश का उन्होंने सदुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि जब भी समय मिलेगा इस तरह का कार्यक्रम वे आगे भी करते रहेंगे। मौके पर समाजसेवी धीरू भाई राठौर सहित स्कूल की शिक्षिका कैसर फातिमा, अंजना सिंह, रमणिका मंडल, पल्लवी दुबे, सोमा मंडल आदि उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today