प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। शिक्षा प्रेम और उस प्रेम की समय समय पर अभिव्यक्ति दोनों भारतीय जन मानस के कौतूहल तथा चर्चा का विषय रहा है।
नए साल 2022 का जश्न सभी अपनी ओर से अपने तौर तरीकों से मनाएंगे। यह जानकार आश्चर्य होता है कि कोई शिक्षा से गहरे रुप से जुड़े शिक्षा प्रेमी द्वारा हर साल तीन अनाथ बच्चों को गोद लेता रहा है। आगे भी यह अनोखा कार्य जारी रहेगा।
जैसा कि स्वयं डीपीएस सराय के निदेशक राजू खान ने मीडिया (Media) से मुखातिब हो एक अवसर पर कहा। शिक्षाविद खान ने यह खास जानकारी साझा किया कि इस बार भी वे हर साल की तरह फिर तीन बेसहारा बच्चों की शैक्षिक और दैहिक जिम्मेदारी का बीड़ा उठाएंगे।
यह निर्णय साझा करते हुए बेहद भावुक अंदाज में निदेशक खान ने वैशाली और खासकर सराय क्षेत्र के अभिभावकों को नए वर्ष की ढेरो शुभकामनाएं और बधाई दी।
साथ ही खास चिंतन देते हुए कहा कि जैसे ही आप दूसरों को सहारा देने का कल्याणकारी बीड़ा उठाने का साहसी निर्णय लेते हैं वैसे ही आपकी खुद की समस्याएं समाधान की दिशा तलाशने लगती है।
682 total views, 1 views today