जेईई मेन टू में डीपीएस बोकारो का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डीपीएस बोकारो के आरुष 99.76 परसेंटाइल के साथ सबसे आगे

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। देश के तमाम अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) 2025 के दूसरे व अंतिम सत्र का परिणाम बीते 19 अप्रैल को जारी कर दिया गया। इसमें डीपीएस बोकारो विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम बरकरार रखा और जिले में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परचम लहराया।

विद्यालय के मेधावी छात्र आरुष बनर्जी ने 99.76 परसेंटाइल के साथ विद्यालय में सबसे पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रिंस कुमार पांडेय 99.65 परसेंटाइल के साथ दूसरे और अभय शंकर सिंह 99.35 परसेंटाइल लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सफल विद्यार्थियों की फेहरिस्त में डीपीएस बोकारो के आरुष बनर्जी (99.76), प्रिंस कुमार पांडेय (99.65), अभय शंकर सिंह (99.35), सैयद अशदुल्लाह (99.33), उज्जवल सिंह (99.20), अपूर्व झा (98.99), अक्षित (98.86), आकर्ष दुबे (98.85), अभिनव राज (98.79), हर्षवर्धन (98.65), रितेश कुमार महतो (98.62), ख्याति सिन्हा (98.6), अभिनीत शरण (98.52), मनीष कुमार (98.5), मृत्युंजय कुमार (98.12), आशीष कुमार (98.01), नितिन कुमार सिंह (97.93), आदित्य कुमार शर्मा (97.76), श्रीश पाठक (97.29), अभिनव कश्यप (97.23), अर्पित कुमार सिंह (96.97), आर्यन कुमार (96.85), ऋषिमा तिवारी (96.83), अनुप झा (96.76), कनिष्ठ शर्मा (96.44), शिवम कुमार (96.44), उत्कर्ष राज (96.25), सादिक कमर (96.14), अधृत सिंह (96.06), मयंक राज (95.51), अनंत्य दुबे (95.40), सिद्धांत शर्मा (95.39), आर्यन (95.09), बंदिता महथा (94.89), प्रिंस कुमार (93.53), शिवम कुमार (93.28), सुमित कुमार झा (93.28), अनुपम शर्मा (93.07), आयुष कुमार (92.75), सुदर्शन आरोही (92.1), कुमार विट्ठल (91.85), अनुपम राज (91.79) व पलक्ष (91.61) के अलावा शुभम कुमार, निश्चय मेहता, तन्मय कुमार, युवा राज सहित 55 से अधिक विद्यार्थियों ने आगामी 18 मई को होनेवाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए. एस. गंगवार ने अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस अच्छी सफलता पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जेईई एडवांस्ड में भी उनके बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई और इसके लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था।

पहले सत्र की परीक्षाएं इस वर्ष की शुरुआत 22 से 31 जनवरी की अवधि में हुई थीं। वहीं, 2 से 9 अप्रैल की अवधि में जेईई मेन टू की परीक्षाएं ली गई थीं, जिसमें बोकारो के कुल दो परीक्षा केंद्रों पर 3030 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब आगामी 18 मई को जेईई एडवांस्ड का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है। आवेदन आगामी 2 मई तक किया जा सकता है।

 66 total views,  66 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *