सीसीएल कर्मियों के बेहतर इलाज लिए रांची में बनेगा 200 बेड का अस्पताल बनेगा-डीपी
अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा-मिश्रा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने 18 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र का दौरा किया। अपने बीएंडके दौरे के क्रम में सीसीएल डीपी मिश्रा ने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ करगली रेस्ट हॉउस मे बैठक की।
अधिकारियों के साथ बैठक में सीसीएल डीपी ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उत्पादन व संप्रेशन बढ़ाने से संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके पूर्व डीपी एकेकेओसीपी परियोजना खदान खासमहल, रीजनल अस्पताल करगली और फिल्टर प्लांट करगली का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीपी मिश्रा ने एकेकेओसीपी मे उत्पादन की स्थिति व आउट सोर्सिग के तहत चल रहे कोयला उत्पादन का जायजा लिया। उन्होंने परियोजना के अधिकारियों से खदान के विस्तारीकरण में आ रही बाधाओं की जानकारी ली। कहा कि सीसीएल कर्मियों की बेहतर इलाज के लिए रांची में 200 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीसीएल में 55 नये डॉक्टर और डेढ़ सौ पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली की जा रही है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोल कर्मियों को पीने का पानी सहित सारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सीसीएल सिर्फ कोयला ही उत्पादन नहीं करता है। कोलियरी के आसपास में रह रहे ग्रामीणों और विस्थापित को सीएसआर के तहत सारी सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सीसीएल को सीएसआर से बेहतर काम करने पर बेस्ट अवार्ड मिला है।
उन्होंने कहा कि सीसीएल में कोयले का बड़ा भंडार है। कोयला उत्पादन कि दिशा में प्लान के साथ काम किया जा रहा है। ऐसे में सीसीएल को भी कोयले के उत्पादन, प्रेषण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
किसी भी हाल में कोयले की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत है। उसका पूरा उपयोग करें। जरूरत पड़े तो अतिरिक्त संसाधन लगाएं। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर पर कोई खतरा नहीं है।
मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एम कोटेश्वर राव, पीओ राजीव कुमार सिंह, केडी प्रसाद और राकेश सत्यार्थी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, एसओएक्स पी कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी मोहंती, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के भारतीय सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
182 total views, 1 views today