प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो पंचायत के खास चांदो में संचालित राज्य सरकार की उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संवेदक के माध्यम से मरम्मती कार्य कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार उन्नीस लाख पच्चासी हजार की लागत से हो रहे विद्यालय मरम्मती कार्यों में दीवार, फर्श, परिसर, मुख्य द्वार आदि शामिल है। पंचायत के स्थानीय युवक रामटहल नायक (आजसू प्रखंड सचिव), वार्ड सदस्य शिवकुमार सिंह, प्रवीण कुमार सहित ग्रामीण रहिवासी अजय नायक, अमरनाथ सिंह, चिंतू साव, मंटू नायक, प्रेम तिवारी, प्रदीप नायक, दुर्योधन नायक, अमर सिंह, उत्तम नायक, विमल नायक आदि ने मरम्मती कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराए जाने पर बल दिया है। साथ ही उपरोक्त युवा उक्त मरम्मति कार्य पर नजर डाले हुए हैं।
इधर विभागीय स्तर पर कार्य की निगरानी कर रहे शिक्षा विभाग के प्रखंड कनीय अभियंता सतनारायण हेंब्रम ने 22 नवंबर को जगत प्रहरी को बताया कि मरम्मती कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। यदि संबंधित ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार से कोताही बरती गयी तो, शिकायत मिलने पर कार्रवाई निश्चित है।
143 total views, 2 views today