सड़क निर्माण को लेकर बोकारो विधायक से मिले बारी-कोऑपरेटिव कॉलोनीवासी
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। यूथ इंटक के बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के बीएंडके, ढोरी और कथारा के अध्यक्ष सह कांग्रेस के बेरमो प्रखंड सचिव सलीम जावेद उर्फ मोती के नेतृत्व में पेटरवार प्रखंड के पिछरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह गांव के लगभग 3 दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I इसे लेकर 16 जून को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में सभी युवाओं को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि सभी लोगों का कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में शामिल होने का वे स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि आप लोग इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के एक शक्ति स्तम्भ के रूप में उभरेंगे और पार्टी को मज़बूत करने के लिये कार्य करेंगे।
पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में महेश कुमार, राजकुमार, गणेश बास्के, सुजीत मरांडी, कमलेश कुमार, मंटू कुमार, सुनील कुमार, उत्तम कुमार, जितेन कुमार, लालू बास्के, महादेव कुमार, गणेश मुर्मू, संदीप कुमार रविदास, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, आदि।
माइकल कुमार, भागीरथ कुमार, दिनेश कुमार, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार रविदास, सूरज कुमार रविदास, सुभाष कुमार, राजेश कुमार, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार, हरिकेश कुमार, उमेश कुमार, लखीराम टूडू, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) मुख्यालय से सटे बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 200 मीटर सड़क निर्माण को लेकर बेरमो कोयलांचल के व्यवसायी अभय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने 16 जून को बोकारो विधायक बिरंची नारायण से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। विधायक नारायण ने कहा कि जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
217 total views, 1 views today