एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट 7 निश्चय योजना के अंतर्गत नलजल योजना समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गया। कहीं आजतक टंकी नहीं लगा, तो कहीं पाईप ही नहीं बिछाया गया। कहीं मोटर नहीं लगा, तो कहीं कार्य शुरू भी नहीं हुआ।
जहाँ ऐन-केन-प्रकारेण जलापूर्ति शुरू भी हुआ तो गारंटी पीरियड में नकली सबमरसिबल जलने लगा। टंकी टूटकर जमीन पर गिरने लगा। पाईप फटकर पानी लीकेज होने लगा। इन कारणों से प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना बदतर स्थिति में है।
समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड-13 में मोटर जलने से करीब दो महीने से जलापूर्ति बंद है। उक्त पंचायत के वार्डों में जलमिनार में न तो रुम बना और न ही स्टेबिलाईजर लगा है।
रहीमाबाद वार्ड- 1, 7 आदि वार्डों में आजतक टंकी तक नहीं लगा है, जबकि राशि का उठाव होने की जानकारी मिल रही है। ताजपुर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे दर्जनों अधूरे जलमिनार है जहाँ राशि उठाव के बाबजूद कार्य पूरा नहीं किया गया है। यहां के रहिवासी पेयजल के लिए परेशान हैं।
इसे लेकर 5 नवनबे को माले टीम प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो. एजाज, मो. शकील, रामएकबाल राय, मुंशीलाल राय, मो. कयूम, बंदना कुमारी आदि ने निरिक्षण करने के बाद स्मार-पत्र बीडीओ मनोज कुमार को सौंपा।
माले नेताओं सहित महिला नेत्री बंदना कुमारी ने नलजल योजना में व्याप्त लूट- भ्रष्टाचार की जांच कराकर नकली सामान लगाने एवं अधूरे पड़े योजना के जिम्मेवार पर एफआईआर दर्ज करने, सभी जलमिनार के अधूरे कार्यों को पूरा कराने, जले मोटर को बदलने, रूम बनाने, स्टेबिलाईजर लगाने, आदि।
अनुरक्षकों को मानदेय देने, वार्ड क्रियान्वयन समिति की बैठक कर नियमित जलापूर्ति का निर्देश देने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर आगामी 10 नवंबर से सरसौना वार्ड-13 स्थित जलमिनार से प्रदर्शन, जुलूस आंदोलन शुरू करने की चेतावनी प्रखंड प्रशासन को दिया गया है।
316 total views, 1 views today