एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की लाख सतर्कता के बाद भी अवैध धंधेबाज अपने कुत्सित मकसद में कामयाब हो जा रहे हैं। यह चिंतनीय है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के निर्देश पर बीते 16 जून को सुरक्षा बलों के साथ असनापानी वस्ती से सटे जंगल में छापेमारी की।
बताया जाता है कि अवैध धंधेबाजो को सुरक्षा बलों के कार्रवाई की भनक लगते हीं सीपीपी से चोरी किये गये सामग्री के साथ चंपत हो गये। सुरक्षा टीम को खाली हांथ लौटना पड़ा। बताया जाता है कि लोहा चोर चोरी की सामग्री को जंगल में गैस कटर से काट रहे थे, कि उनके पास फोन कर सुरक्षा बलों के आने की सूचना दी गयी थी। अवैध धंधेबाजो को सूचना किसने दी यह जांच का विषय है।
हर बार केवल अवैध धंधेबाजो को हीं कामयाबी नहीं मिलती है। ऐसा हीं कुछ 17 जून को अहले सुबह देखने को मिला, जब क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता के निर्देश पर कैप्टिव पावर प्लांट के समीप के जंगल से रात्री सुरक्षा प्रहरी व महिला सशस्त्र वाहिनी द्वारा छापा मारकर चोरी का कीमती लौह सामग्री जिसमें दर्जनों पीस लोहे का प्लेट सहित विद्युत यंत्र बरामद किया गया।
मौके पर कथारा ओपी थाना के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक दलबल के साथ मौजूद थे। पकड़े गए लौह सामग्री व् प्लेटों को तत्काल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के कैम्पस में रखा गया है। छापेमारी के क्रम में जीएम यूनिट के वरीय सुरक्षा हवालदार देवांशु कुमार, राजेंद्र उरांव, सुरक्षा प्रहरी अमित कुमार, महिला गार्ड ललिता देवी तथा सरस्वती देवी मौजूद थी।
200 total views, 1 views today