प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अंचल कार्यालय पेटरवार द्वारा पंचायत सचिवालय अंगवाली उत्तरी मे 3 मार्च को शिविर लगाए गये। शिविर में दर्जनों भूमि-रैयतो ने अपनी पुस्तैनी और खरीदे गये भूमि-दस्तावेजों को सुधारने के लिए आवेदन दिये।
आयोजित शिविर मे मुख्य रूप से कमान संभाले राजस्व उप निरीक्षक कुलिन कुमार शर्मा ने 3 मार्च को बताया कि यहाँ दो दर्जन भूमि-रैयतों ने आवेदन के साथ अपने दस्तावेजों को दिखाया और जमा किया है, जिसमे दाखिल-ख़ारिज, मालगुजारी रसीद निर्गत, पंजी दो मे सुधार, जैसे रैयत के नाम, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, रकवा आदि का उल्लेख है।
उक्त शिविर मे पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया मो. रियाज अहमद, सौरव कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे। बता दें शिविर 4 मार्च को अंगवाली दक्षिणी पंचायत भवन बारकेंदुआ मे लगाया जायेगा।
37 total views, 37 views today