वैशाली जिले में डेंगू का कहर, दर्जनों रहिवासी पीड़ित

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। इन दिनों वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर का हाल बेहाल है। यहां प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि मस्त और आम जनता बीमार ग्रस्त है। डेंगू का कहर है कि जिलेभर के सैकड़ो रहिवासियों को अपनी चपेट में बुरी तरह जकड़ लिया है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला बीबीडीसीओ डॉ एस पी सिंह के अनुसार बीते 20 अक्टूबर तक वैशाली जिले में डेंगू के 6 मरीज मिलने के बाद अबतक जिले में डेंगू मरीजो की संख्या 72 हो गई है। यह केवल सरकारी आंकड़े है, लेकिन हाजीपुर शहर के स्टेशन रोड, अनवर पुर, गांधी आश्रम, गुदरी, बागदुल्हन, हॉस्पिटल रोड, नखास, मड़ई, सिनेमा रोड के घर घर में रहिवासी बुखार से पीड़ित हैं औऱ अपना इलाज निजी चिकित्सक या निजी क्लिनिक में करा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में डेंगू मरीजो के जांच की सुविधा तो है, लेकिन बेहतर इलाज के लिये निजी क्लिनिक या पटना के अस्पतालों में जा रहे हैं।

हाजीपुर नगर परिषद के अधिकारियों की मेहरबानी से नगर की सफाई व्यवस्था एकदम चौपट है। डेंगू की रोकथाम के लिये नगर परिषद हाजीपुर की ओर से फॉगिंग की व्यवस्था की गई है, जो सिर्फ मुख्य मार्गो से गुजरती है। नगर विधायक अवधेश सिंह फॉगिंग की व्यवस्था पर कार्यपालक पदाधिकारी से सिर्फ विचार विमर्श कर रहे है। नगर के मोहल्लों में नगर परिषद की ओर से ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) का छिड़काव भी सभी मोहल्लों में नही कराया गया है।

हाजीपुर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर से डेंगू के रोकथाम के लिये प्रयासरत हैं। सामाजिक कार्यकर्ता निशांत गांधी ने अपने पैसे से फॉगिंग मशीन खरीद कर नगर के व्यस्ततम मोहल्ला गुदरी में टेमिफॉस दवा का छिड़काव कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजू यादव, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार द्वारा भी कुछ जगहों समेत स्टेशन रोड में छिड़काव किया जा रहा है।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *