गांधीनगर में फौजी के नेतृत्व मे दर्जनों लोगों ने यूनियन का दामन थामा

अर्जुन नोनिया राकोमसं बेरमो कोयलांचल के जोनल प्रभारी बनाए गए

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। आरसीएमएस (RCMS) के केंद्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने 17 अगस्त को बोकारो कोलियरी के गांधीनगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित मिलन समारोह में कहा कि बेरमो कोयलांचल के मजदूर, किसान व आमजन उनकी (फौजी) को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार परस्त श्रमिक नेता के कारण कोयला उद्योग के श्रमिकों का काफी नुकसान हुआ है। प्रबंधन की दलाली करने के आदि ऐसे नेताओं के कारण श्रमिको को कई सुविधाओं से महरूम रहना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि वह श्रमिक हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। श्रमिकों के वेतन, आवास सहित अन्य सुविधा मिले इसके लिए वे लगातारप्रयासरत हैं। जबकि बेरमो के कुछ नेता प्रबंधन की दलाली करते हैं। वे अपना हित साधन करते हैं और मजदूरों की हानि पहुंचाते हैं। फौजी ने कहा कि अब बेरमो में वे समय देंगे और श्रमिक हित का कार्य करेंगे। समस्याओं का भी उनके द्वारा निदान होगा।

फौजी ने कहा कि आज के बदले परिवेश में श्रमिकों का शोषक साबित हो रहे हैं ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 के दशक के बाद से श्रमिक संगठनों की कार्य संस्कृति में क्रमिक ह्रास शुरू हो गया। फौजी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उजगार करते रहे हैं। मामले को उच्च पदाधिकारियों एवं सतर्कता विभाग को संज्ञान में लाकर कार्रवाई करवाया गया है।

इस अवसर परमकोली नीचे धौड़ा निवासी अजुर्न नोनिया आरसीएमएस बेरमो कोयलांचल के प्रभारी नियुक्त किए गए। उन्हें नियुक्ति पत्र राकोमसं के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी ने दी। इसकी सूचना निदेशक कार्मिक सीसीएल, पुलिस अधीक्षक बोकारो और स्थानीय थाना को भी दी है। दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई दी। अजुर्न नोनिया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

अध्यक्षता मकसूद आलम औऱ संचालन अनिल सिंह ने किया। मौक़े पर प्रकाश कुमार, चंदन कुमार तिवारी, धनंजय रवानी, रफीक असारी, मंगल नोनिया, समशेर अली, पकज पांडेय, अख्तर अंसारी, विनोद बिहारी महतो, प्रवीण कुमार, धनपत महतो, मोहम्मद सरफुद्दीन, शेखावत, नारायण महतो, विनय नोनिया, राजू नायक, धनेश्वर महतो, रामलाल वीपी, वीरेंद्र वर्मा, उमेश रवानी, नगेंद्र कुमार, धर्म कुमार आदि उपस्थित थे।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *