माले के आंदोलन से प्रभावित दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कर माले को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले के कार्यक्रम (Program) से प्रभावित होकर दर्जनभर से अधिक युवा, किसान, मजदूर, महिला ने एक फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के सरसौना में माले की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार भाकपा माले (Bhakpa Male) की सदस्यता लेने वालों में शकीला खातुन, मो. दुलारे, मो. ईशाक, मो. गिलमआन, अब्दूल कादीर, जहिरूल खातुन, अर्जुन कुमार, मो. इरशाद, आनंदलाल ठाकुर, मो. रिजवान आदि प्रमुख हैं।

इस दौरान “भाकपा माले:एक संक्षिप्त परिचय” किताब का सामूहिक पाठ कर मुख्य विंदुओं पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात नये सदस्यों को पार्टी के शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कराया गया।

मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य (Male district committee member) आसिफ होदा, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य मो. एजाज, मो. एकरामुल खान, मो. सज्जाद आदि उपस्थित थे। इस दौरान एक शाखा का भी पुनर्गठन कर इसका शाखा सचिव मो. शकील को चुना गया।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर प्रखंड में लगातार विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करने, दलित- गरीब- अक्लियत की हक- अधिकार के लिए संघर्ष चलाने, नफरत की राजनीति पर लगाम लगाने, सरकारी एवं सामंति जुल्म- उत्पीड़न रोकने, किसान- मजदूर, महिला, छात्र- युवाओं की हक- अधिकार को लेकर संघर्ष चलाया जा रहा है।

इसकी जोरदार चर्चा है। इससे प्रभावित होकर प्रखंडवासी माले को मजबूत बनाना चाहते है, ताकि संघर्ष को और मजबूती प्रदान किया जा सके। माले सचिव ने भाकपा माले में जुड़ने वाले तमाम नये सदस्यों का संघर्ष के साथी बनने का स्वागत किया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार कल्याणपुर पशु चिकित्सालय भवन के उपरी तल्ले पर स्टोर रुम में कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर पूसा निवासी मो. जावेद का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मो. जावेद एक फरवरी को अपने घर से ऑफिस गये थे।

परिजनों ने हत्या कर लाश पंखा से टाँगने का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर आवश्यक कारवाई की। मौके पर भाकपा माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कॉ सुखलाल यादव मौजूद थे। भाकपा माले पुलिस से मांग की है कि जाँचोपरांत त्वरित कारवाई करे।

माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारे को सजा देने, परिजन को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *