एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के विभिन्न कोयला परियोजनाओं से सटे बाजारों में अवैध निर्माण एवं अवैध विद्युत कनेक्शन प्रबंधन के लिए सिरदर्द बन गया है।
इससे निजात पाने के लिए खासतौर पर कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा रणनीति के तहत कार्य की शुरुआत कर दिया गया है। इसी के तहत 13 अप्रैल को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे के आदेश पर सुरक्षा विभाग के कर्मचारी और बिजली विभाग के कामगारों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जारंगडीह बाजार के दर्जनों दुकानों का अवैध बिजली कनेक्शन काट दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के फोरमैन आर पी कुशवाहा के नेतृत्व में मांझी टोला से लेकर अपर बंगला, मानिक मोड़, जारंगडीह बाजार के लगभग एक दर्जन दुकानों का अवैध विद्युत कनेक्शन काटा गया।
मौके पर सहायक फोरमैन आनंद कुमार, इलेक्ट्रीशियन सरफुद्दीन, नीरू मंडल, सुंदर मंडल के अलावा सुरक्षा प्रभारी मनोज सुंडी, सुरक्षा गार्ड संदीप कु़ साहू, पिंटू तुरी आदि सुरक्षा बल जगह-जगह जाकर पोल से विद्युत कनेक्शन को विच्छेद कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग कर्मी (Electricity department worker) ने बताया कि तत्काल उनके द्वारा 440 वोल्ट अवैध कनेक्शन को काटा जा रहा है। वही परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने कहा कि उन्होंने सभी अवैध कनेक्शन को काटने का निर्देश दिया है।
जिसमें कितने लोगों का अवैध कनेक्शन काटा गया, इसकी सूची उनके पास नहीं है। आश्चर्य है कि शायद ही कोई ऐसा जारंगडीह बाजार का दुकान हो जो अवैध कनेक्शन ना लिया हो। ऐसे में विभागीय कर्मी द्वारा केवल वेल्डिंग दुकान और आटा चक्की दुकानों के अवैध कनेक्शन को काटना कहीं से न्यायोचित नहीं दिखता।
168 total views, 1 views today