एस.पी.सक्सेना/बोकारो। घर घर टीका हर घर टीका कार्यक्रम (Program) के तहत गठित जागरुकता टीम द्वारा 3 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह क्षेत्र के 4 दर्जन से अधिक घरों का मुआयना किया गया।
मुआयना के क्रम में कई घरों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता चलाई गई। साथ ही कहा गया कि कोई भी सदस्य टीकाकरण से वंचित ना रहे।
उक्त जानकारी देते हुए जागरुकता टीम में शामिल जारंगडीह पंचायत उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सविता देवी (ANM Savita devi) ने बताया कि घर-घर टीका हर घर टीका कार्यक्रम के तहत जागरुकता टीम ने जारंगडीह के अपर बंगला के लगभग 50 घरों में जाकर लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया।
इस क्रम में उन्होंने गृह स्वामी एवं अन्य सदस्यों को बताया कि कोरोना वायरस से बचाव का केवल एक ही रास्ता है। वह है केवल टीकाकरण। यह हम सभी को सुरक्षित बनाए रखेगा।
कोरोना रोधी टीकाकरण महामारी से सब को बचाएगा। इसलिए टीकाकरण सबसे ज्यादा जरूरी है। मौके पर एएनएम के अलावा जलसहिया सीमा देवी और सेविका अंजू कुमारी शामिल थे।
232 total views, 3 views today