वैशाली जिले में अगलगी से दर्जनों घर खाक, जानमाल का नुकसान

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। गत एक सप्ताह से भयंकर लू और पछुआ हवा की वजह से वैशाली जिले में अगलगी की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। अगलगी की घटना में सैकड़ो रहिवासियों के दर्जनों घर जलकर राख हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों वैशाली जिला के हद में राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में हुई अगलगी की घटना में 30 घर जलकर राख हो गये।अगलगी की इस घटना में चार बकरी की भी झुलसकर मौत हो गयी। अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय रहिवासियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जिले के लालगंज अंचल के हद में शीतल भकुरहर पंचायत के मणि भकुरहर गाँव में 23 अप्रैल को दो जगह आग लगने की घटना घटित हुई। पहली घटना यदु बैठा के घर मे अचानक आग लग गया। उसके फूस की झोपड़ी धू-धूकर जल उठी और बगल के घरों को भी अपने लपेटे में ले लिया।

बताया जाता है कि यहां आग लगने के शोर पर पूरे गांव के दर्जनों रहिवासी जुट गए और पानी, मिट्टी जिसे जो मिला आग बुझाने में लग गए। यहां जन सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। इस अगलगी की घटना में यदु बैठा के परिवार को ज्यादा नुकसान हुआ।दैनिक उपयोग का कपड़ा और अन्न सब जलकर खाक हो गया।

घटना के बाद पंचायत की मुखिया अलका देवी ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को तत्काल राशन उपलब्ध कराया। मुखिया ने पंचायत के जागरूक रहिवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने घर की महिलाओ एवं अगल बगल के पड़ोसियों को बताए कि जो भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते है सुबह 8 से 9 बजे तक एवं रात्रि का खाना संध्या के समय तेज हवा बंद होने के बाद बनाए, जिससे इस तरह की अगलग्गी की घटना घटित होने की संभावना नहीं रहे।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *