मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर ज़िले (Samastipur district) के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र स्थित रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के हद में सुल्तानपुर पश्चिम गांव में बीते 8 मई की देर रात भीषण अगलगी में तीन घर जलकर राख में तब्दील हो गए।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। जिसमें दुग्ध उत्पादन समिति का एनालाइजर, मोटर एवं घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ितों के द्वारा बताया गया कि जब वे लोग सो रहे थे तो देर रात्रि आग लगने की वजह से हो रही आवाज से उनकी नींद खुली। उन लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन नकदी, जेवरात सहित घर में रखी सभी वस्तुएं एवं मशीनें जलकर राख में तब्दील हो गई। अग्नि पीड़ितों में सोनेलाल सिंह (Sone lala singh), सुधीर सिंह एवं शतानंद सिंह का नाम शामिल है।
दूसरी ओर उसी गांव में 8 मई की दोपहर में अगलगी की दूसरी घटना घटी। जिसके बारे में बताया गया कि खाना बनाने के क्रम में लगी आग ने देखते देखते 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर में रखा कोई भी सामग्री अग्नि पीड़ितों द्वारा नहीं निकाला जा सका। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया घर सहित घर में रखे तमाम समान जेवर, नकदी इत्यादि जलकर रात में तब्दील हो गए। इस घटना के अग्नि पीड़ितों में अरविंद राम, रविंदर राम, धर्मेंद्र राम, सिकंदर राम एवं जितेंद्र राम का नाम शामिल है।
अग्नि पीड़ितों द्वारा बताया गया कि अभी तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी सहायता उन लोगों को मुहैया नहीं कराया गया है। एक ओर जहां अगलगी की घटना से कई घर जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी ओर 9 मई के दोपहर हुई हल्की ओलावृष्टि के साथ बारिश ने किसानों के चेहरे पर चमक बढ़ा दी है। विदित हो कि क्षेत्र के किसान गेहूं की फसल की कटाई के बाद बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे।
467 total views, 1 views today