अल्प सूचना पर जुटे दर्जनों विस्थापितों ने किया बैठक

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया ऐलान “न्याय नहीं बिकने देंगे”

आगामी 25 अक्तूबर को अंबेडकर चौक बारीग्राम में महाधरना

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो के गाँधीनगर निवासी विधवा महिला रहिमा बीबी के साथ हुए घटना को लेकर किये गये अल्प सूचना के बाद बीते 16 अक्टूबर की संध्या जारंगडीह के बनासो मंदिर के समीप बैठक का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता समाजसेवी व् लेखक विकास सिंह (Vikas Singh) ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि पुलिस-प्रशासन, गुंडों, माफियाओं के ज़ुल्म से पीड़ित लोगों के हक अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी। सभी विस्थापित संगठित होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे।

साथ हीं आगामी 25 अक्तूबर को अंबेडकर चौक बारीग्राम में आयोजित महाधरना में अधिक से अधिक संख्या में जुटकर अपनी एकता प्रदर्शित करेंगे।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य विस्थापित ग्रामीणों के हक़ की लड़ाई लड़ना, पुलिस एवं प्रशासन की गलत नीतियों, नकरात्मक रैवैयों, शक्ति का दुरुपयोग एवं भ्रस्टाचार, घूसखोरी जैसी हरकतों का विरोध करना, ग़रीब जनता को उनके हक की लड़ाई लड़कर उनके मानवाधिकारों की रक्षा कर उनके अधिकारों को वापस दिलवाने का कार्य करना, किसी भी पीड़ित या भुक्तभोगी की शिकायत पर त्वरित पहल कर उनकी मदद प्रदान करना है।

आयोजित बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में मांग करते हुए कहा कि प्रशासन रहीमा बीवी के साथ न्याय करते हुए झूठा मुकदमा को खारिज़ करे। साथ हीं विस्थापितों को क्रिमिनल्स बोलने वाले थानेदार मुकेश सिंह पर कार्रवाई करे।

बैठक में चलकरी बस्ती के राज केवट, नारायण केवट, पंचानन मंडल, खेतको के मुखिया अमित सिंह, इस्लाम अंसारी, कथारा के विस्थापित सह भाकपा माले नेता बालेश्वर गोप, बाल गोविंद मंडल, बोकारो थर्मल डीवीसी के विस्थापितों के नेता बालेश्वर यादव, राजिम अंसारी, अरमो से आदिवासी छात्र संघ के राज्य सचिव प्रमोद मुर्मू, बरवाबेड़ा के हाजी इदरीश अंसारी,आदि।

मोहम्मद सफिरूद्दिन, मोहम्मद कासिम, मनौवर, मोहम्मद जिलानी, बेरमो बस्ती तथा गांधीनगर बस्ती के मोहम्मद इकराम, पीड़िता रहीमा बीवी, जरिडीह बस्ती के प्रीतम महतो, सामाजिक व् मानवाधिकार कार्यकर्ता अनूप कुमार, अफजल अनीस, आर के, अरूण रवानी, हरिप्रसाद महतो, रवि महतो आदि उपस्थित थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *