प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह युवा व्यवसाई संघ के संरक्षक दिलीप गोयल के श्राद्ध क्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों ने दिवंगत दिलीप गोयल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विधायक और पूर्व सांसद ने दिवगंत के परिजनों से मिलकर इस दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि देने वालो में उपरोक्त के अलावा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, भाजपा फुसरो मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री रमेश स्वर्णकार, निवर्तमान महामंत्री दिनेश सिंह सहित कृष्ण कुमार, राजन साव, सुरेंद्र खेमका, राजू अग्रवाल, कृष्ण कुमार चांडक, रोहित मित्तल, प्रवीण अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
145 total views, 1 views today