एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की रीति नीति से प्रभावित होकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी जीएम यूनिट मे कार्यरत दर्जनों मजदूरों ने दूसरे यूनियन को छोड़कर 24 अप्रैल को राकोमयू की सदस्यता ली।
इस अवसर पर ढ़ोरी एरिया सचिव महारुद्र सिंह सहित चंदन कुमार चौहान और रविन्द्र साहनी ने कहा कि राकोमयू श्रमिकों के हित के लिए काम करता है। इसी से प्रभावित होकर कामगार साथी उनके यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है। जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में वे जिस यूनियन में थे वह यूनियन मजदूर हित मे बिल्कुल भी काम नहीं करती थी। इसलिए अब हम सभी राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के साथ जुड़े हैं।
यूनियन मे शामिल होने वालो में जयवर्धन चौहान, कुंदन कुमार चौहान, संतोष भेंगरा, नीलकंठ रजक, राजू केवट, राजीव कुमार, सरद कुमार, राजेंद्र कुमार, मयंक कुमार, पंकज कुमार, विश्वनाथ साहु, रीना कुमारी, प्रतिभा कुशले, सरजू तांती, रविन्द्र साहनी आदि मुख्य रूप से शामिल है।
42 total views, 2 views today