एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल मुख्यालय रांची ने दर्जनों स्टाफ ऑफिसरों का स्थानांतरण आदेश जारी किया। लेकिन रिलीज सिर्फ बीएंडके स्टाफ ऑफिसर असैनिक अभय कुमार सिंह को ही किया गया।
जानकारी के अनुसार बीएंडके के क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक सिंह पिछले वर्ष 7 जुलाई को क्षेत्र में अपना योगदान दिया था। इसकी चर्चा बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके औऱ कथारा क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर हो रही है।
बताया जाता है कि सिंह काफी कर्मठ और अनुभवी पदाधिकारी हैं। उन्होंने जनवरी 1990 में कोल इंडिया की अनुसंगी एनसीएल के ओपन फास्ट में कार्य प्रारंभ किया था। बीएंडके से पहले सिंह डेढ वर्ष एन के क्षेत्र में रहे। इसके बाद बीएंडके क्षेत्र में आए हैं।
उन्होंने एक वर्ष से कम समय मे ही महाप्रबंधक कार्यालय के साथ -साथ कैंटीन, क्षेत्रीय अस्पताल करगली, ऑफिसर्स क्लब, करगली रेस्ट हाउस, अजय गेस्ट हाउस मरम्मति व सौंदर्यीकरण सहित क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। इसके आलावा क्वार्टर, सड़क, नाली, शौचालय मरम्मत निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया तथा स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया।
सिविल विभाग (Sivil department) जिसमें सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, विस्थापितों, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया कर्मियों का सहयोग लेकर क्षेत्र का विकास कर रहे थे।सिंह ने मजदूरों की हर समस्या का समाधान सिविल विभाग से करने का प्रयास किया।
229 total views, 1 views today