पंकज कुमार महतो के नेतृत्व में झाकोमयू बीएंडके क्षेत्र में दर्जनों शामिल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित झामुमो कार्यालय में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्र की बैठक 28 दिसंबर को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विनेश्वर रविदास एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव जेसीएमयू किशोर कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि यूनियन के सीसीएल जोनल सचिव जय नारायण महतो ने कहा कि जोनल कमेटी सीसीएल विगत 5 दिसंबर को रांची स्थित जेसीएमयू कार्यालय में निर्णय लिया है की नव वर्ष 2025 जनवरी में सीसीएल के सभी परियोजना स्तर पर मजदूरों का सम्मेलन किया जाएगा तथा फरवरी में सीसीएल के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय स्तर पर मजदूरों का सम्मेलन किया जाएगा।

उस सम्मेलन में सीसीएल के जोनल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। महतो ने कहा कि यूनियन के सभी यूनिट कमेटी तथा क्षेत्रीय कमेटी अपना मांग पत्र बनाकर प्रबंधन को 10 जनवरी तक सौंप दें। तत्पश्चात मजदूर एवं विस्थापितों से जुड़ी समस्याओं का एक मांग पत्र बनाकर सीसीएल स्तर पर 20 जनवरी को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में सौपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 जनवरी को सीसीएल के हर क्षेत्र से पांच पांच सौ कार्यकर्ता जेसीएमयू के प्रदर्शन में भाग लेंगे। इसलिए आप सभी यूनियन के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को संगठन में जोड़कर जेसीएमयू को सशक्त बनाएं।

किशोर कुमार ने कहा कि हम सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं परियोजना के यूनियन पदाधिकारी को मजबूत करने के लिए सभी परियोजना में घूम-घूम कर ज्यादा से ज्यादा मजदूर को संगठन के साथ जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर बी‌एंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी, एकेकेओसीपी, कारो तथा जीएम यूनिट से दर्जनों की संख्या में मजदूर पंकज कुमार महतो के नेतृत्व मे शामिल हुए। जोनल सचिव जय नारायण महतो ने फूलों की माला पहनाकर यंनियन मे स्वागत किया।

बैठक में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष भोलू खान, झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो, जिला संयुक्त सचिव पवन बाबू केवट, दिनेश प्रसाद महतो, अवनीत कुमार, हरि हांसदा, दीपक गुप्ता, रोहित महतो, सोनू खान, राजू, इमरान आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *