छपरडीह में श्रद्धालुओं ने नदी स्नान कर शिवालय में की पूजा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम में पूजित अक्षत व् पत्रक को 14 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के आदिवासी एवं गैर आदिवासी टोलों में जाकर घर घर वितरण किया गया।
इस अवसर पर रहिवासियों को आगामी 22 जनवरी को होने वाले अनुष्ठान में भागीदारी निभाने के लिए घर को सजाने व दिवाली जैसा माहौल बनाने का अनुरोध किया गया। मौके पर पंसस जीतलाल सोरेन, गणेश सोरेन, प्रदीप मुर्मू, सोनाराम सोरेन, माणिक चंद मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह बस्ती एवं बालू बंकर की दर्जनों श्रद्धालु महिलाएं 14 जनवरी को अपराह्न दामोदर नदी एवं खांजोनदी संगम तट पर स्नान कर संगमतट से सटे अर्धंगेश्वरनाथ शिवमन्दिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर पूजा के समस्त अनुष्ठान संपन्न कराने वाले आचार्य रामधाम शरण उर्फ गौरबाबा ने बताया कि अपराह्न संक्रांति के महायोग के अवसर पर शिवजी की पूजा काफी लाभप्रद सिद्ध होता है।उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 15 जनवरी को मंदिर परिसर में खिचड़ी महाप्रसाद वितरित किए जायेंगे।
108 total views, 1 views today