रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सहयोगिनी संस्था द्वारा नोबेल पुरुष विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से बोकारो जिले के 150 गांव को बाल विवाह मुक्त घोषित करने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से सहयोगिनी के कार्यकर्त्ता बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के हरेक गांव व् घरों में बाल विवाह नहीं करेंगे की शपथ दिला रहे हैं।
इस संबंध में सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने 18 नवंबर को एक भेंट में बताया कि बोकारो जिले के 150 गांव को बाल विवाह मुक्त करने के लिए दो लाख पच्चीस हजार रहिवासियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। जिसमें अभी तक एक लाख 53 हजार रहिवासियों को शपथ दिलाया जा चुका है।
निदेशक ने बताया कि इसके साथ ही बच्चों के अधिकार को लेकर पुरे बोकारो जिला में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बाल यौन हिंसा, बाल तस्करी तथा बाल मजदूरी को समाप्त करने के लिए विशेष तौर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कसमार प्रखंड के 40 गांव शामिल है ।
उन्होंने बताया कि बाल यौन हिंसा से पीड़ित बच्चियों के लिए विशेष तौर से संरक्षण तथा पुनर्वास का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इस कार्य में बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार का सहयोग मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में अशोक कुमार महतो, मिंटी कुमारी सिंहा, अनंत कुमार सिंहा, मंजू देवी, विकास कुमार, पुष्पा देवी, अंजू देवी, सोनी देवी, पूर्णिमा देवी, प्रवीण कुमार, अनिल हेंब्रम आदि सहयोग कर रहे हैं।
180 total views, 1 views today