प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण रहिवासियों ने चिकित्सक की मांग जिला प्रशासन से की है।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मती कराने के उपरांत यहां पर सीएसओ (CSO) के नेतृत्व में चिकित्सा शुरू तो की गई पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग है कि रोज नही तो सप्ताह में दो दिन आउटडोर चिकित्सा के लिए एक चिकित्सक की व्यवस्था सीएचसी पेटरवार द्वारा होनी चाहिए।
फिलवक्त सीएचओ शीला कुमारी, एएनएम प्रतिभा कुमारी, बबीता कुमारी, एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार एवं तीन सहिया सदस्य क्रमवार सेवा दे रहे हैं। उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र में 5 दिसंबर को आयोजित शिविर में दस लोगों की रक्तचाप मापे गए और उन्हें दवा के साथ उचित सलाह दी गई।
बताया जाता है कि 5 दिसंबर को इस स्वास्थ्य उपकेंद्र (Health Sub-Centre) में सीएचओ शीला कुमारी, एएनएम प्रतिभा कुमारी, सहिया किरण देवी आदि की उपस्थिति में ग्रामीण रहिवासियों की स्वस्थ जांच की गयी।
181 total views, 1 views today