बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा 62वें दिन आंदोलन जारी
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बेरमो जिला बनने को लेकर धरना प्रदर्शन 62वें दिन भी जारी रहा। धरना पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक का स्वास्थ जांच अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंभू कुमार एवं उनके चिकित्सा दल द्वारा धरना स्थल पहुंचकर किया गया।
जानकारी के अनुसार नायक के स्वास्थ्य जांच के क्रम मे उनका शुगर लेवल सामान्य से अधिक पाया गया। शुगर लेवल बढ़ने की वजह से नायक के पैर के अंगूठे में घाव हो गया जो दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक नही सुख पाया है। जिससे धरना प्रदर्शन पर बैठे उनके सहयोगी काफी परेशान हाल हैं।
बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल तेनुघाट में धरना पर बैठे संतोष नायक की स्वास्थ्य जांच करने के बाद डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि आंदोलनकारी नायक का शुगर लेवल को कम करने के लिए इंसुलिन लेने की सलाह दिया गया है। चिकित्सा दल में पैथलॉजिस्ट शिव कुमार, उत्तम कुमार, संजय कुमार यादव ने जांच में सहयोग किया।
धरना पर बैठे नायक के सहयोग में लगातार मुन्ना श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार जुटे हैं। समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील प्रसाद महतो, रामकिंकर पांडेय, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मौके पर राम बल्लभ महतो, महादेव राम, अशोक पाठक, कल्याणी, सालिग्राम प्रसाद, उमेश कुमार महतो, अरुण कुमार महतो, प्रल्हाद महतो, बिनोद कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
87 total views, 1 views today