एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची के निर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर 13 जुलाई को न्याय सदन बोकारो में विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो पवन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की वृहद सफलता हेतु क्रमवार विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) पवन कुमार ने कहा कि विभिन्न न्यायालयो में लंबित सुलहनीय वादों के निपटारे हेतु व्यवहार न्यायालय बोकारो में 16 बेंचो एवं व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में 9 बेंच का गठन किया गया है, जो एक जुलाई से कार्यरत है।
जिसमें संबंधित पक्षकार किसी भी कार्य दिवस में सरकारी विभागों से संबंधित सुलहनीय वादों का निष्पादन करवा सकते है। साथ ही प्री लिटिगेशन के मामले अर्थात वैसे मामलें जो बाद में न्यायालय पहुंच सकते है, उसे भी पक्षकार संबंधित विभागों के माध्यम से इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन करा सकते है।
पीडीजे पवन कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया कि वह आगामी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने स्तर से व्यापक प्रचार – प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा जन साधारण इस अवसर का लाभ उठा सके।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निभा रंजना लकड़ा, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार, बीडीओ चास मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नगर निगम चास छबिवाला बरला के अलावा वन प्रमंडल, बिजली विभाग आदि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व् कर्मी उपस्थित थे।
371 total views, 1 views today