सम्मामित किए गये इंजीनियर प्रभात रंजन
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर नगर पंचायत के नमामि गंगे भारत वंदना घाट पर 28 अप्रैल की सुबह हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच के साप्ताहिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व् इंजिनियर प्रभात रंजन को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इंजिनियर प्रभात रंजन क्षेत्र में समाज सेवा के लिए प्रसिद्धि प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा था, उस समय इन्होंने कोरोना पीड़ितों की विभिन्न माध्यमों से सेवा की।
उनके लिए आक्सीजन की व्यवस्था की। घरों तक पहुंचाया। ऐसे नौजवानो पर हरिहर क्षेत्र जन जागरण मंच को नाज है। उन्होंने कहा कि कर कुछ ऐसा काम कि दुनिया डोल उठे।
सोनपुर के नारायणी नदी किनारे भारत वंदना घाट पर आयोजित इस सप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ष 2023 के एक जनवरी को किया गया था।
भारत वंदना में जुटे स्वयंसेवकों ने महसूस किया कि दैनिक सफाई अभियान, राष्ट्रगान, क्वीज प्रतियोगिता आदि ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के अलावा सप्ताह में एक दिन क्षेत्र के गुमनाम या छुपे हुए समाजसेवियों को सम्मानित किया जाए। तब से यह सम्मान समारोह निरंतर संचालित हो रहा है।
सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार प्रसाद साह ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि प्रभात रंजन का स्वागत किया। संस्था के अनिल कुमार सिंह, कृष्णकांत सिंह, अनवर, शमी, युगल किशोर शाही, मदन प्रसाद गुप्ता, केदार कुमार राय, विनोद कुमार राय आदि ने सामूहिक रुप से इंजीनियर प्रभात रंजन को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इससे पूर्व दैनिक रुप से जागरण मंच के स्वयंसेवकों ने घाटों की सफाई की।
312 total views, 1 views today