फुसरो नप जनता को पढ़ा रही सफाई का पाठ, खुद जमा कर रही कूड़ा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के सीसीएल (CCL) ढोरी जीएम एम के अग्रवाल ने स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु जीएम कॉलोनी में 21 जून को एसीसी सदस्यों के साथ निरीक्षण किया। सीसीएल ढोरी जीएम कॉलोनी (CCL Dhori GM Colony) और फुसरो नगर परिषद के वार्ड 19 के अंतर्गत कॉलोनी में जमा कचरे का ढेर उसकी इस मुहिम पर पूरी तरह पानी फेर रहा है।
जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद के हद में सीसीएल बीएंडके और ढोरी क्षेत्र के गली-मुहल्लों में जमा कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहा हैं। फुसरो शहर के अधिकतर वार्ड में कचरे के अंबार की बदबू से राहगीर परेशान हैं। हालांकि नगर परिषद के अधिकारी व करिंदे नियमित रूप से सफाई कराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कचरे के ढेर स्वच्छता की हकीकत बयां कर रहे हैं।
इस अवसर पर निरिक्षण के क्रम में जीएम ने कहा कि कॉलोनी मे जमा कचरे और नाली की सफाई जल्द करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
इस दौरान मौके पर एजीएम मेराज अहमद, एसओपी प्रतुल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिघि जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, मदन महतो, नरेश महतो, जयनाथ मेहता, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
172 total views, 1 views today