रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो से हवाई उड़ान नहीं प्रारंभ होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे यहां के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। फिर भी राजनीतिक खींचतान के कारण बोकारो हवाई अड्डा नहीं शुरू हो पा रहा है।
नागरिक अधिकार मंच द्वारा बोकारो के सेक्टर थर्ड ई स्थित कार्यालय में आयोजित आवश्यक बैठक में मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने 28 मार्च को उपस्थित समाजसेवियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बोकारो की आम जनता को हवाई अड्डा जल्द से जल्द चालू हो, इसके लिए जगना होगा। तभी यह चालू हो पाएगा। नहीं तो यह यूं ही खटाई में पड़ा रह जाएगा।
बैठक में मंच द्वारा सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि नागरिक अधिकार मंच द्वारा रामनवमी के बाद एक बड़े जनांदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी। कहा गया कि कई वर्षों से इस हवाई अड्डा को अधर में लटका कर रखना यहां की जनता के साथ घोर अन्याय है। आज की बैठक के माध्यम से झारखंड सरकार, केंद्र सरकार, धनबाद के संसद, बोकारो की विधायक, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी और बोकारो के उपायुक्त से निवेदन किया गया कि इस हवाई अड्डा को चालू करने में जो भी अड़चनें आ रही हैं उसे यथाशीघ्र दूर किया जाय, अन्यथा बाध्य होकर यहीं की जनता को सड़क पर उतरना पड़ेगा ।
उक्त बैठक में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, लक्ष्मण शर्मा, मृणाल चौबे, ललित कुमार, अखिलेश ओझा, वैद्य गणेश साव, नीरज सिंहा, गुड्डू पांडेय, अभय कुमार गोलू, रोहित सिंह, अनुराग मिश्र, मोनू, सतीश सिंह सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।
55 total views, 6 views today