ईडी सेफ्टी ने एकेकेओसीपी खदान का किया निरीक्षण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था हो कि हमारे बीच कार्य कर रहे कामगार अंत तक साथ रहें। मानव जीवन बहुत कीमती है। दुर्घटना में एक भी साथी का खोना बहुत दुखदायी होता है। खासकर मृतक के परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट जाता है। इसलिए सुरक्षा सर्वोपरि है। पूरी सुरक्षा के साथ ही कोयला उत्पादन करें।
उक्त बातें कोल इंडिया के कार्यपालक निर्देशक सुरक्षा एवं बचाव (ईडी सेफ्टी) नारायण दास ने 26 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारगली ऑफिसर्स क्लब में अधिकारियों और एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान कही।
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कामगार और पदाधिकारी खान के अंदर जाए तो सुरक्षा व्यवस्था के साथ जाए। ईडी सेफ्टी ने परियोजना के नक्शा का अवलोकन करते हुए जीएम और पीओ से परियोजना के उत्खनन फेस व ओबी डंप की सुरक्षा मानकों की जानकारी ली।
उन्होंने सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने का निर्देश दिया। परियोजना में कोयला खनन से जुड़े ब्लास्टिग व फायर फाइटिग के कार्य पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। सेफ्टी मैनेजमेंट व सेफ्टी आडिट को प्लान के तहत हमेशा रिव्यू करने की बात कही। परियोजना फेस में कोयला उत्पादन में लगी मशीनों की भी जानकारी ली।
इसके पूर्व ईडी सेफ्टी ने बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी (खासमहल-कोनार) परियोजना खदान और आउटसोर्सिंग पैच का निरीक्षण किया। ईडी को जानकारी देते हुए जीएम एम के राव ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से अब खनन की ओर हम बढ़ रहे हैं। इसमें कई तरह के लाभ भी हैं। साथ ही जान-माल की क्षति भी कम हो रही है।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह व केडी प्रसाद, एरिया सेफ्टी ऑफिसर सतेंद्र कुमार, मैनेजर बीपी साहू, जेएन सिह व एके तिवारी, सेफ्टी अधिकारी भविष्य भारती सहित एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सुशील कुमार सिंह, राजकुमार ठाकुर, किशोर कुमार, सर्वेयर विनोद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today