अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बीते 10 जनवरी को जिला समाहरणालय छपरा स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 31 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की।
जानकारी के अनुसार डीएम ने सुनवाई के पश्चात तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 19 आवेदन, पंचायती राज से संबंधित 3 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 2 आवेदन, ग्रामीण विकास से संबंधित एक आवेदन, आइसीडीएस से संबंधित एक आवेदन, बैंकिंग से संबंधित एक आवेदन,आपदा से संबंधित एक आवेदन दिये गए।
सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन के लिए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
29 total views, 29 views today